धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह जांजगीर में सम्पन्न हुआ

जैजैपुर के सामाजिक लोग हुए सम्मानित
हजारों की संख्या में धीवर समाज के लोग हुए शामिल

जांजगीर-चांपा // धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग पंजीयन क्रमांक-134 का वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 25 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक भवन जांजगीर में आयोजित किया गया। जिसमें आराध्य देव श्री रामचंद्र जी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत धीवर समाज के द्वारा चंदन तिलक, फूलमाला, श्रीफल, गमछा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू राम निषाद अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नारायण चंदेल पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, अम्बेश जांगड़े भाजपा जिलाध्यक्ष, श्रीमती कमला देवी पाटले पूर्व सांसद, अमर सुल्तानिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष, चुन्नीलाल साहू पूर्व विधायक, आर.एल.धीवर संरक्षक धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवव्रत भीष्म अध्यक्ष धीवर समाज महासभा बिलासपुर रहे।सम्मान समारोह के अंतर्गत पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव 2025 में निर्वाचित हुए स्वजातीय जनप्रतिनिधियों तथा चुनाव में भाग लेने वाले स्वजातीय योद्धाओं का स्वागत एवं सम्मान, प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो प्रदान कर किया गया। जिसमें विजयी हुए जनपद सदस्य, सरपंच, पार्षद, उपसरपंच एवं पंच का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिसमें कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं सी.जी.बोर्ड में समाज के छात्र छात्राओं को प्रथम 5000 रूपये, द्वितीय 3000 रूपये एवं तृतीय 2000 रूपये स्व.लक्ष्मी प्रसाद धीवर की स्मृति में मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 वीं में प्रथम सात्विक पिता मनोज धीवर रजगामार 91.8 प्रतिशत, द्वितीय कुमारी न्यासा पिता मंगलू राम धीवर केरा 90.33 प्रतिशत, तृतीय कुमारी स्नेहा पिता ईश्वर धीवर सिउंड 88 प्रतिशत रहा। कक्षा 12 वीं में प्रथम कु.अक्ती पिता खोलबहरा धीवर भैंसो 83.4 प्रतिशत, द्वितीय शांति कुमार पिता रामप्रसाद धीवर बनारी 78.8 प्रतिशत, तृतीय कु.मुस्कान पिता दशरथ धीवर किरीत 74.6 प्रतिशत रहे। खेलकूद के क्षेत्र में कुल 10, कला के क्षेत्र में कुल 05 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को भी सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया। सक्रिय समाज सेवक के रूप में उल्लेखनीय योगदान हेतु रामनारायण धीवर पूर्व पार्षद बलौदा, भागीरथी धीवर रेंज अध्यक्ष नवागढ़, मनीष भीष्म महासभा मीडिया प्रभारी, राजेश धीवर कोरबा एवं विजय धीवर कोरबा को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। साथ ही गत माह हिन्दू रीति रीवाज से आज के समय की खर्चीली शादियों को नकार कर आदर्श विवाह करने वाले 03 दाम्पत्य जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र एवं 5000 रूपये राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।अतिथियों द्वारा धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग की नियमावली पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा समाज के समस्त पदाधिकारियों एवं गणमान्य स्वजातीय बन्धुओं को नियमावली पुस्तिका की प्रति उपलब्ध कराया गया। मंचस्थ अतिथियों ने उपस्थित धीवर समाज के हजारों लोगों को सम्बोधित किया। जिसमें मुख्य अतिथि नेहरू निषाद ने मछुआरा समाज को एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि धीवर समाज आज सभी क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रहा है। विशिष्ट अतिथियों ने भी सभा को सम्बोधित किया। धीवर समाज के द्वारा समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।धीवर समाज महासभा अध्यक्ष देवव्रत भीष्म ने धीवर समाज को शिक्षित एवं सशक्त समाज की श्रेणी में लाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से समाज की प्रतिभा को बल मिलता है। समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं को संगठित होकर धीवर समाज को सशक्त समाज बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया। महासभा संरक्षक आर.एल.धीवर ने सभी नवनिर्वाचित स्वजातीय जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु समस्त स्वजातीय बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पूरी महासभा, रेंज, केंद्र के पदाधिकारियों की मेहनत लगन से यह कार्यक्रम सफल हुआ है, जिसके लिए समस्त पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधु बधाई के पात्र हैं।इस दौरान महासभा के उपाध्यक्ष जगदीश धीवर, कोषाध्यक्ष महावीर धीवर, महासचिव वेदप्रकाश धीवर, सहसचिव बंशीलाल धीवर, महासभा कार्यकारणी सदस्य रणजीत धीवर, प्रकाश धीवर, उत्तम प्रसाद धीवर, रामलाल धीवर, परस धीवर, बजरंग धीवर, रेंज अध्यक्ष नवागढ़ भागीरथी धीवर, रेंज अध्यक्ष कोसमंदा अनिल धीवर, रेंज अध्यक्ष जैजैपुर भुवनेश्वर धीवर, रेंज अध्यक्ष बलौदा विशेश्वर धीवर, रेंज अध्यक्ष लोहर्सी अमृतलाल धीवर, मीडिया प्रभारी मनीष भीष्म, जैजैपुर संरक्षक गोविंद धीवर, जैजैपुर अध्यक्ष चंदन धीवर, जैजैपुर सचिव दशरथ धीवर, देवेन्द्र धीवर सहित हजारों की संख्या में माताएं बहनें और धीवर समाज के लोग उपस्थित थे। मंच संचालन राजेश धीवर ने किया।