सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय संगत है – निखिल राठौर
जांजगीर-चांपा – जिले के युवा नेता निखिल ने बताया की सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज जनता की आवाज़ को पुरे देश मे उठाने वाले नेता राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाया जाने पर साधुवाद और कहा की सुप्रीम कोर्ट का फैसला न्याय संगत है निखिल ने बताया की दोपहर 1.40 बजे के लगभग सुप्रीम कोर्ट का फैशला आया, देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। निर्देश मे सुप्रीम कोर्ट ने कहा है की जब तक राहुल गाँधी की अपील का निपटारा नहीं हो जाता तब तक उनकी दोष सिद्धि पर रोक रहेगी फैसला देते हुये एस सी ने सवाल उठाया की वह जानना चाहते है की इस मामले मे अधिकतम सजा क्यों दी गई युवा नेता निखिल राठौर ने कहा की सच्चाई की जीत हुई है भाजपा कुछ दिनों तक कामयाब रही। लेकिन सूरज को निकलने से रोका नहीं जा सकता विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले। निखिल ने कहा की अब देखना ये है की जैसी हड़बड़ी 24 घंटे मे उन्हें सांसद पद से हटाने के लिए दिखाई गयी उसी हड़बड़ी से क्या उन्हें 24 घंटे मे वापस लिया जायेगा ताकि जनता की आवाज़ को उनके द्वारा सांसद मे पुनः उठाया जा सके निखिल ने कहा की इस फैसले पर श्री राहुल ने कहा की आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है