जांजगीर चाम्पा

राशन कार्ड का सिर्फ कंवर बदला जा रहा है कार्ड नवीनीकरण के नाम से – नागेंद्र गुप्ता

जांजगीर-चांपा – (चांपा ) नई सरकार बनने के बाद से सभी योजनाओं का नाम बदला जा रहा है इसी कड़ी में राशन कार्ड का नवीनीकरण करते हुए नए कंवर वाला कार्ड इंडोर हाल में राशन कार्ड का जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने वार्ड नंबर 21 के हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण प्रारंभ किया इंडोर हाल में बड़ी संख्या में हितग्राही पहुंचे थे जिसमे अधिकांश कार्ड धारकों का कार्ड नवीनीकरण होकर नहीं आ पाया था उन्हें समझाइस देते हुए पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि राशन कार्ड नवीनीकरण नाम से आप परेशान ना हो सिर्फ सामने का कंवर बदला जा रहा है बाकी और कुछ नहीं जब तक आपका नाम का राशन कार्ड प्रिंट होकर नहीं आएगा जब तक पुराने राशन कार्ड से यथावत राशन आदि की सुविधा प्राप्त होती रहेगी आप अपने नजदीकी राशन दुकान में केवाईसी एवं नवीनीकरण करा लेवे जब प्रिंट होकर आएगा तब पुराने राशन कार्ड को जमा करते हुए नए राशन कार्ड में कंवर लगाकर दे दिया जाएगा वे अपने वार्ड के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करते रहें नए राशन कर वितरण प्रारंभ के अवसर पर वार्ड नंबर 20 की पार्षद श्रीमती भावना दीलेशवर देवागन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीप्ति देवांगन, श्रीमती ढालमणि देवांगन, श्रीमती संगीता सावरकर नगर पालिका के कर्मचारी रामकुमार यादव ,गनपत चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button