शहीद स्मारक थाना चौंक चांपा में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न हुआ
पुर्व विधायक, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, धीरेन्द्र वाजपेई,एस डी ओ पी चांपा यदुमणी सिदार की गरिमामय उपस्थिति
जांजगीर-चांपा -(चांपा) पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ समारोह की शुभ अवसर पर चांपा शहीद स्मारक थाना चौंक में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम कुशलतापूर्वक आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का सहयोग भी रहा।कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। देश को आजादी दिलाने जिन वीर सपूतों ने अपनी आहुति दी उन महान पुरुषों को फुल माला अर्पित कर देश के आजादी के लिए बलिदान दिए महान् पुरुषों को याद किया गया कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय लोगों लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ आयोजन में देशभक्ति गीत से लोगों में देशभक्ति जागृत होता नजर आया तथा चांपा सेवा संस्थान द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हर संभव प्रयास किया गया जो सराहनीय है उल्लेखनीय है कि इस भव्य आयोजन में पुरूषोत्तम शर्मा ने चाम्पा से बाहर रहकर भी निरंतर कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन करते रहे। उनके निर्देशों का पालन करते हुए और सुनील वनकर के सुझावों पर काम करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया इसमें चाम्पा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल का भी निरंतर सहयोग मिलता रहा। कलाकार साथियों ने रवि के मार्गदर्शन में अपनी सफल प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। उदय देवांगन, सत्यनारायण श्रीवास जी, कौशलेश क्षत्रिय ने कार्यक्रम की तैयारी में विशेष परिश्रम करते हुए सहयोग प्रदान किया। झरना जी, रवि , सत्यनारायण श्रीवास, उदय देवांगन, कौशलेश क्षत्रिय, रमेश शर्मा, और हमारी नन्ही कलाकार संतोषी देवांगन, धीरज सोनी ने अपनी सफल भागीदारी देकर कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित किया। महावीर सोनी ने सभी के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल करने हेतु सौंपे गए दायित्व को पूरा करने का प्रयास किया। चाम्पा सेवा संस्थान के सम्माननीय सदस्यों प्रदीप देवांगन, गणेश श्रीवास, सत्यनारायण सोनी, राम खूबवानी, पंकज राय, भुवनेश्वर राठौर, बजरंग देवांगन, पवन यादव, पप्पू थवाईत, सहित महिला विंग की श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी, रजनी सोनी, पद्मा शर्मा, पूनम राय, श्वेता राठौर, शैल पाण्डेय, कालिन्दी देवांगन,शारदा राजपूत, मुन्नी देवांगन आराधना श्रीवास, मधुलता देवांगन, नेहा खूबवानी का सहयोग, सानिध्य पूरे कार्यक्रम के दौरान मिलता रहा। पुलिस विभाग के अधिकारियों, जवानों का सहयोग सराहनीय रहा।