जांजगीर चाम्पा

शिवरीनारायण में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना के समापन पर शामिल हुई, विधायक शेष राज हरवंश

जांजगीर-चांपा – धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी नारायण धाम में चल रहे सात दिवसीय महायज्ञ,श्रीमद भगवत कथा परायण,तुलसी विवाह,पार्थिव शिवलिंग पूजा अर्चना में सातवें दिवस समापन के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पामगढ़ विधानसभा श्रीमती शेषराज हरवंश पहुंची जहां उन्होंने आचार्य श्री अमृतानंद सरस्वती भरत महराज जी का पुष्पहार,साल ,श्रीफल से सम्मान की वही व्यास मंच पर बैठे आचार्य ने शुभ आशीष प्रदान की विधायक के साथ नगर पंचायत शिवरीनारायण  अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी,पार्षद पिंटू भट्ट,पार्षद शिवशंकर सोनी ,प्रकाश बिल्लू बंसल सहित जनप्रतिनिधि ,एवं  गणमान्य लोग उपस्थित थे। समापन के अवसर पर पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने कहा कि शबरी की प्रेम भूमि में निरंतर बड़े -बड़े धार्मिक आयोजन होते रहता है। मै बहुत सौभाग्य वाली हु कि मुझे आचार्य  के दर्शन प्राप्त हुए उनके ओजस्वी वाणी श्रवण करने का सौभाग्य अवसर मिला।  कथा के समापन दिवस पर गुरुदेव ने व्यास मंच से सबको  जीवन में धर्म कर्म के साथ आगे बढ़ने की बात कही भगवान की भक्ति ही मुक्ति की सार है ,इस दौरान विधायक ने कहा धन्य है आयोजन समिति जिसने धार्मिक अनुष्ठान कराया सभी बधाई के पात्र है।

img 20241115 wa0236375982580429394424 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button